नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। प्रयागराज के नीम सराय, बेगम सराय निवासी सौरभ देव ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रयागराज जनपद के फूलपुर थानान्तर्गत सोइराई वरिस्ता गांव निवासी रवि प्रकाश उपाध्याय ने रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पीडि़त से तीन लाख दस हजार रु पये लिए। नौकरी न मिलने पर पैसा वापस करने की मांग की तो पैसा देने से इन्कार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के विरु द्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक नीम सराय बेगम सराय निवासी सौरभ देव ने न्यायालय में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सितंबर 2021 से जुलाई 2023 के मध्य रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर जनपद के सोइराई वरिस्ता निवासी रवि प्रकाश उपाध्याय व चितौरी घूरपुर यमुना नगर निवासी प्रकाश श्रीवास्तव, उनके रिश्तेदार मडि़याहूं के भदाखिन रामपुर निवासी विजय मिश्रा उर्फ सूरज से दिल्ली जाते समय ट्रेन में मुलाकात हुई। उन लोगों ने अनुसूचित जाति आरक्षण होने की वजह से रेलवे में पांच लाख में नौकरी दिलाने की बात कही। तीनो ने अपने आपको रेलवे का क्लास वन ठेकेदार बताकर पीडि़त को अपने झांसे में लेकर पांच लाख रु पये में क्लास थ्री में नौकरी दिलाने की बात कही।नौकरी के झांसे में आकर युवक ने अपने पत्नी के खाते से सितंबर 2021 में एक लाख साठ हजार व फरवरी 2022 में अपने आवास पर एक लाख पचास नकद दिया। बाकी के पैसे नौकरी मिलने के बाद देने की बात कही। कुछ समय बीतने के बाद नौकरी न मिलने पर पीडि़त ने रवि प्रकाश के आवास पर गया। घर पर मौजूद उनकी पत्नी ने शाहगंज रेलवे स्टेशन पर मुलाकात करने की बात कही। घटना जुलाई महीने में जब पीडि़त ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर नौकरी दिलाने की बात कही तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने स्थानीय कोतवाली समेत पुलिस अधीक्षक से तहरीर के माध्यम से किया। दोनों जगहों से न्याय न मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रवि प्रकाश उपाध्याय, प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा उर्फ सूरज के विरु द्ध धोखाधड़ी व दलित उत्पीड़न अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर मामले की जांच में जुटी।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ