जौनपुर: गाजीपुर को पराजित कर वाराणसी बना चैंपियन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: गाजीपुर को पराजित कर वाराणसी बना चैंपियन  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनिशप का हुआ फाइनल

मड़ियाहूं जौनपुर। आरडीवी हाई स्कूल शिक्षण संस्थान मोकलपुर बाजार के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद श्याम सिंह यादव एवं विधायक लकी यादव विधायक तथा अध्यक्ष जिला कबड्डी एसोसिएशन रहे। इस मौके पर सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि खेल से व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। विजेता ,उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडि़यों को ट्रॉफी तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लकी यादव ने कबड्डी के विकास हेतु खिलाडिय़ों को हर सुविधा उपलब्ध कराने एवं अगले वर्ष उत्तर प्रदेश के सभी कबड्डी खिलाडिय़ों की मौजूदगी में सुपर लीग कबड्डी चैंपियनिशप का आयोजन श्री राम महा विद्यालय आदमपुर में कराने का उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह को आ·ाासन दिया। सेमी फ़ाइनल में वाराणसी ने भदोही को तथा जौनपुर ने प्रतापगढ़ को हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि भोला नाथ कन्नौजिया डीडीओ प्रयागराज रहे।  प्रतियोगिता के संयोजक रवि चन्द्र यादव सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन मौजूद रहे। वहीं डॉ. अभय प्रताप सिंह ने भी अलग से खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। समापन अवसर पर भारतीय कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव विनय कुमार यादव,अरविन्द कुमार शुक्ल, छोटेलाल वि·ाकर्मा, रजनीश जायसवाल, अता उल्ला खान, जाहिद खान, शहजाद, प्रतीत पांडेय योगेश मिश्रा मनोज कुमार यादव, रणजीत यादव रमेश चंद्र यादव, अमित कुमार सिंह, सुबास चन्द्र सिंह नामवर सिंह प्रवीण पाण्डेय महेन्द्र कन्नौजिया डॉ रामजीत यादव भी मौजूद रहे।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


*पूर्वांचल हॉस्पिटल ट्रामा, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर एंड मैटरनिटी केयर की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें