जौनपुर: लाभार्थियों को दिया गया स्वीकृति पत्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नगर पंचायत में हुआ कार्यक्रम
गौराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड एक चोरसंड दक्षिणी अम्बेडकर बस्ती में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का रविवार को आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर व अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह और डीपीएम खुशबू यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। आयुष्मान कार्ड भी वितरण किया गया। अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने व खुले में शौच न करने की अपील किया तथा अपने नगर को स्वच्छ बनाये रखने में नगर पंचायत का सहयोग करने को कहा। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोरसंड के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर दवा दिया। इस मौके पर नगर पंचायत के लिपिक हरेंद्र कुमार बिंद एवं नाहर यादव, रविंद्र यादव, सभी सभासद आदि लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |