नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। रामभक्तों ने रविवार की सुबह नगर में विशाल जुलूस निकालकर अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हर्ष जताया। डीजे के साथ रामलाल के रु प में नन्हें मुन्ने बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं रामधुन पर क्षेत्रीयत विधायक रमेश सिंह सहित हज़ारों की संख्या में रामभक्त पुरु ष महिलाएं श्रीराम के जयकारे का उद्घोष करके वातावरण को भक्तिमय कर दिया। नगर के शाहपंजा मोहल्ला स्थित श्री संगत जी मंदिर से गांजे-बाजे, डीजे, झांकी, राम ध्वज व श्रीराम लीला समिति की भजन मंडली के साथ विशाल जुलूस निकाला गया। जो पुराना चौक, रामलीला भवन चौक, लोहा मंडी, कोतवाली चौक, जेसीज चौक, आजमगढ़ रोड, भादी चुंगी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा, जहां युवा नेता व इलाहाबाद हाइकोर्ट के अधिवक्ता दिनेश कांत यादव के नेतृत्व में राम भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद ग्रहण के पश्चात जुलूस पुरानी बाजार, घास मंडी चौक होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर बाउलिया पर पहुंचकर संपन्न हुआ। अपने मार्ग पर पड़ने वाली मंदिर गोपाल मंदिर, रामलीला भवन, राधा कृष्ण मंदिर लोहा मंडी, राधा कृष्ण मंदिर जेसीज चौक पर रामलीला समिति की भजन मंडली के लोगों ने राम जी तिहारो चरित मनोहर गावत सकल अवधवासी गाकर माहौल को भक्तिमय में सराबोर किया। पूरा नगर जहां भगवा रंग और राम ध्वज से लिपटा दिखा वहीं रामभक्त महिला पुरु षों ने भगवा वस्त्र और पगड़ी धारण कर माहौल को भक्तिमय में सराबोर किया। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, प्राण प्रतिष्ठा समिति के संयोजक रूपेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, शीतल अग्रवाल, दिनेश चंद जायसवाल, देवेश जायसवाल, हर्ष चंद जायसवाल, राजीव सिंह, रीता जायसवाल, गीता सिंह, रामकुमार अग्रहरि, ओम चौरसिया, धीरज पाटिल, महेन्द्र वर्मा एडवोकेट समेत भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|