जौनपुर: गैर इरादन हत्या के आरोप में प्रधान गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अदारी गाँव के ग्राम प्रधान चन्द्रसेन गिरी को गाँव के ही विसुन पाल की गैर इरादातन हत्या के आरोप में पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। विगत मंगलवार को जल निगम की पाइप विछाने को लेकर हुए विवाद में अदारी गाँव निवासी वृद्ध विसुन पाल की मौत हो गयी थी। मृतक की पत्नी शान्ति देवी ने ग्राम प्रधान चन्दसेन गिरी और उनके दो भाई तथा पिता पर हत्या का आरोप लगाया था। जिस पर ग्रामीणो ने बंधवा बाजार में सडक जाम कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। काफी जद्दोजहद के बाद मीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को मीरगंज पुलिस ने ग्राम प्रधान चन्दसेन गिरि को गिरफ्तार करके चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मीरगंज देवानन्द रजक ने बताया की अदारी गाँव के प्रधान चन्दशेन गिरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।


