BREAKING

जौनपुर: बदमाशों द्वारा की गई फॉयरिंग में छह घायल | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: बदमाशों द्वारा की गई फॉयरिंग में छह घायल  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सरपतहां थाना क्षेत्र के शेखाहीं गांव में हुई घटना 

सुइथाकला जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के शेखाहीं गांव में विवाद सुलझाने का प्रयास करना एक परिवार को इस तरह भारी पड़ गया कि दूसरे दिन दर्जनों की संख्या में पहुंचकर बदमाशों ने जमकर तांडव करते हुए हवाई फायरिंग की, जिसमें परिवार के छह सदस्य जख्मी हो गये,जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात अनुराग यादव के दरवाजे पर कुछ अज्ञात लोग शराब पीकर विवाद कर रहे थे,पहले तो अनुराग ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया,लेकिन जब लोग नहीं माने तो अनुराग ने लोगों को वहां से हट जाने के लिए कहा तो वहां मौजूद अराजकतत्वों यह नागवार लगा और सोमवार की सुबह बाइक से दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचकर तांडव मचाते हुए फायरिंग शुरू कर दिये,लाठी डन्डे एवं फायरिंग की जद में आने से राम मिलन यादव (58), अमरजीत यादव (40), अनुराग यादव (35), नंदकिशोर (36), करिश्मा(15) व अनुराग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते हीं प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये। क्षेत्राधिकारी हेमंत कुमार भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिये। इधर घायलों का उपचार शाहगंज अस्पताल में चल रहा है जिसमें घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कथित तौर पर घटना वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखी जा रही है। इस सम्बन्ध में  प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। पीडि़त परिवार द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गयी है। साक्ष्यों और रुाोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के साथ हीं उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें