जौनपुर: पत्नी ने पति पर लगाया पिटाई का आरोप,मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नगर के ताड़तला के सर्राफा व्यवसायी पर लगा आरोप
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला ताड़तला में सर्राफा कारोबारी ने अपने ही पति पर पिटाई का आरोप लगाया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है की पुरानी बाजार चौकी क्षेत्र के मोहल्ला ताड़तला निवासी अमित कुमार सेठ की पत्नी बबीता देवी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके पति समेत चार लोगों ने रविवार के दिन उसे बेरहमी से पीट दिया है। बबीता ने यह भी बताया कि उसके पति ने इसी तरह पहली पत्नी को पीट कर घर से निकाल दिया था। जो वाराणसी की रहने वाली है। पति अब उसकी भी प्रतिदिन पिटाई करता है और उसे तरह-तरह से प्रताडि़त किया करता है। पुलिस ने घायल महिला का चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार जिला अस्पताल में कराया है। पुलिस ने महिला के तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है।