जौनपुर: पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में संचालित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पर रविवार को पीएम वि·ाकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम वि·ाकर्मा योजना बहुत ही अच्छी योजना है। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेकर लाभ उठाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को पांच सौ रु पए प्रतिदिन छ: दिन तक दिए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान पंद्रह हजार की किट, तथा प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत यदि प्रशिक्षु अपना व्यवसाय शुरू करना चाहे तो उसे तीन लाख रु पए का ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में बढ़ई तथा दर्जी वर्ग में बीस बीस लोगों के प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कर बैच शुरू किया गया। दो ट्रेनरो को किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के अध्यक्ष रमेश सिंह, राकेश सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के मछलीशहर जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव, राहुल सिंह, शिवम सिंह, प्राचार्या डॉ. रूबी राय, चेतन सिंह आदि मौजूद रहे। प्रबंधक अरविंद सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।