जौनपुर: सी-टेट की परिक्षा सकुशल सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मडि़याहूं जौनपुर। स्थानीय नगर के सेंट जेवियर्स सी बी एस सी इण्टर कालेज काजीपुर व चिल्ड्रेन गाइड इण्टर कालेज जोगापुर में आज सुबह 9-30 बजे से परिक्षा प्रारंभ हुई। जो दोपहर 12:30 बजे समाप्त हुई। दोनों सेंटरों पर प्रथम पाली की परिक्षा सकुशल सम्पन्न हुआ। सेंट जेवियर्स इण्टर कालेज में 600 छात्र छात्रों को परिक्षा देना था। मगर परिक्षा में 558 छात्र उपस्थित रहे 42 छात्रों की अनुपस्थिति रही। इसी क्रम में चिल्ड्रेन गाइड इण्टर कालेज में 480 छात्रों को परिक्षा में भाग लेना था।मगर 431 छात्रो ने परिक्षा दी शेष 49 छात्र अनुपस्थिति रहे। चिल्ड्रेन गाइड इण्टर कालेज में दूसरी पाली की परिक्षा दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुई दूसरी पाली की परिक्षा में भी 480 परिक्षार्थियों को परिक्षा देनी थी।मगर 431 परिक्षार्थियों ने परिक्षा दी शेष 49 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यहां 4:30 परिक्षा समाप्त हुई। परिक्षा में सेंट जेवियर्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य मिस मैरी फ्रेंक व चिल्ड्रेन गाइड इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य रीना सिंह कालेज के अध्यापकों की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। दोनों कालेजों पर पुलिस बल तैनात रहा। परिक्षा स्थलों पर उप जिलाधिकारी व तहसीलदार ने भी चक्रमण कर जायजा लिया।

*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें