जौनपुर: पांच हजार रिश्वत लेते धराया नगरपालिका का बाबू | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पांच हजार रिश्वत लेते धराया नगरपालिका का बाबू  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शिकायत पर पहुंची थी एंटी करप्शन की टीम

पत्रावली न्यायालय भेजने के लिए मांगी थी रिश्वत

जौनपुर। नगर पालिका परिषद कार्यालय में तैनात एक बाबू को शुक्रवार को वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट लगाकर पत्रावली न्यायालय भेजने के लिए बाबू ने पचास हजार रूपये की मांग की थी। जिसकी सूचना पीडि़त द्वारा एंटी करप्शन टीम को दी गई थी और टीम ने धन मुहैया कराकर निगरानी शुरू कर दी थी। शुक्रवार को जिले में पहुंची टीम ने पीडि़ता से फोन कराकर अंबेडकर तिराहे के पास बाबू को बुलवाया था जहां पैसा लेते उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना फैलते ही नगरपालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया। हलांकि नगरपालिका कार्यालय में रिश्वत का लेन देन का यह मामला बानगी नहीं है। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज मोहल्ले के निवासी आशुतोष अस्थाना की पत्नी रीना अस्थाना का मछलीशहर पड़ाव पर करीब एक विस्सा जमीन है, इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है , कोर्ट से स्टे भी है। कोर्ट में पत्रावली समिट करने के लिए नगर पालिका का लिपिक व न्यायालय पैरोकार संतोष राव 50 हजार रु पये रि·ात मंगा था, मजबूर होकर आशुतोष ने दो किस्तो में 40 हजार रु पये दे चुके थे इसके बाद भी उसने पत्रावली कोर्ट में समिट नही किया तथा 10 हजार रु पये और मांग रहा था। पीडि़त ने बताया कि इससे आजिज आकर मैने बीते गुरु वार को एन्टी करप्शन वाराणसी से सम्पर्क किया। टीम ने 24 घंटे के भीतर मेरे सहयोग से पांच हजार रु पये रि·ात लेते हुए लिपिक को दीवानी कचेहरी के पास अम्बेडकर तिराहे से गिरफ्तार करके लाइन बाजार थाने पर ले जाकर लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली एंटी करप्शन टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, दरोगा राकेश बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार,योगेंद्र कुमार,मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय,विनोद कुमार राय,आरक्षी आशीष शुक्ला,वीरेंद्र प्रताप सिंह,अजय कुमार यादव शामिल रहे।

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*Happy New Year 2024: युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक बधाई  एवं शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें