नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। डिहियां गांव के गायत्री माता मंदिर पर सोमवार को खुली बैठक कर ग्राम प्रधान रमाशंकर तिवारी ने अब तक गांव में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों और संभ्रांत नागरिकों को अंगवस्त्रम और मिष्ठान देकर सम्मान किया। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि प्रधान के द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ खुली बैठक में कराए गए कामों के जिक्र के साथ साथ उस पर ब्यय धन को भी स्पष्ट किया जाना एक अनोखी पहल है। इससे अन्य ग्राम पंचायतों को भी सीख लेनी चाहिए। उप निरीक्षक रामबिचार ने कहा कि गांव में आपसी भाईचारा और सौहार्द रहेगा तभी सरकारी सुविधाओं का बेहतर लाभ लिया जा सकता है। इससे आपसी एकता भी मजबूत होगी। प्रधान ने बताया कि गांव में दर्जनों सीसी रोड और 102 सरकारी आवास बनवाए जा चुके हैं। सभी लाभार्थी पात्रता की श्रेणी में हैं। अध्यक्षता ईशनारायण मिश्रा और संचालन राकेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर राजेश सिंह, राजधारी तिवारी, संतोष तिवारी, सूर्यमणि मिश्रा, ईशनारायण यादव, राजेश गौतम आदि मौजूद रहे।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|