जौनपुर: जीवन में स्वच्छता जरूरी: प्रो.आलोक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टीडीपीजी कॉलेज में चला सफाई अभियान
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय में अयोध्या में प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस, एनसीसी व रोवर्स रेंजर्स के छात्रों द्वारा प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को वृहद सफ़ाई अभियान चलाया गया। सफ़ाई अभियान का प्रारंभ करते हुए प्राचार्य ने कहा कि जीवन में सफ़ाई एवं स्वच्छता का अत्यधिक महत्व है और इससे नित प्रतिदिन व्यवहार में लाना चाहिए। डॉ विपिन कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता एवं संयम जीवन का आधार है। इस अभियान में एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विपिन कुमार सिंह, डॉ माया सिंह एनसीसी के डॉ जितेश सिंह , डॉ अजय बिंद, रोवर्स रेंजर्स के प्रो श्रद्धा सिंह, प्रो अजय कुमार दूबे व प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह , प्रो सुषमा सिंह , डॉ हरि ओम त्रिपाठी, डॉ शुभ्र सिंह व अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ उल्लासपूर्वक सम्मिलित हुए।
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |