जौनपुर: बाइक सवार दबंगो ने एक परिवार पर बोला हमला | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: बाइक सवार दबंगो ने एक परिवार पर बोला हमला  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत चार की हालत गंभीर 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के डाल्हनपुर गांव में दर्जनभर बाइक सवार दबंग पहुंचे वहां परिवार के ऊपर धारदार हथियार हॉकी डंडे से हमला बोलकर पिटाई कर दिए। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। जानकारी के अनुसार डाल्हनपुर गांव निवासी रामजीत सोनकर का घर जौनपुर शाहगंज मार्ग के किनारे है। सोमवार के दोपहर करीब पौने दो बजे एक दर्जन मोटर साइकिल सवार युवक पहुंचे । सबके हाथ में डंडा राड  व धारदार हथियार थे। इस दौरान रामजीत सोनकर के घर पहुंचे उनके छोटे बेटे आकाश को पूछा,  वहां मौजूद जासोपुर गांव निवासी महेन्द्र यादव का 23 वर्षीय पुत्र लल्लू यादव बच्चों को कोचिंग पढ़ा रहा था उसे पीटना शुरू कर दिए। वही मौजूद 50 वर्षीय रामजीत सोनकर को बुरी तरह पीट दिए, कई जगह गंभीर चोटे आयी हैं। बचाव के लिए पहुंचा क्षेत्र पंचायत सदस्य 25 वर्षीय सोनू सोनकर ने आरोपी युवको के बाइक की चाबी निकाल लिया। जिससे गुस्साए बदमाशों ने उसके सर पर पैर में धारदार हथियार से हमला कर दिया और इस दौरान 23 वर्षीय पत्नी आरती को भी पीट कर घायल कर दिया। दबंगों ने घरों में जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है भीड़ जुटता देख बदमाशो ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग होते ही सभी भीड़ भाग खड़ी हुई। सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।  सूचना लगते ही पूर्वाचल चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव मय फोर्स साथ बदमाशों का पीछा किया  दो आरोपियो को सिद्धिकपुर चौराहा तक घेर कर पकड़ लिया। इसके बाद अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गए। उधर सूचना लगते ही थानाध्यक्ष  सतीश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी लिया। उधर घायलों को दो एंबुलेंस से जिलाअस्पताल ले गए, उपचार के लिए भर्ती कराया। जानकारी पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता सुनील कुमार यादव मम्मन पहुंच गए और पुलिस से उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। लोगों ने आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग किया। चौकी प्रभारी पूर्वांचल संतोष कुमार यादव ने कहा कि गोली नहीं चली है। मारपीट की घटना हुई है आरोपियों को चिन्हित किया गया जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*Happy New Year 2024: युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक बधाई  एवं शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें