जौनपुर: डॉ. रमेश चंद्रा के खिलाफ सीएमओ ने लिखा कार्रवाई के लिए पत्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पीएचसी पर घायल का मेडिकल के लिए आना पड़ा था राज्यमंत्री को
सीएमओ ने मौक़े पर पहुँचकर की थी जांच,होगें निलंबित
खेतासराय जौनपुर। नव वर्ष के पहले दिन ही सांयकाल को घायल युवक का चिकित्सकीय परीक्षण के लिए पीएचसी पर डाक्टर के मौजूद न रहने पर जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया ह । जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ़ शासन से कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। मामले की सूचना पर राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव को वहां पहुँचने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी। गौरतलब हो कि बीते सोमवार को स्टेशन गली में चाय की दुकान चला रहे वेद प्रकाश को दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था। मेडिकल मुआयना के लिए पीएचसी पर पहुँचे तो कोई चिकित्सिक नही मिला। मामले की सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव को मिली तो वह सीधे अस्पताल पहुँच गए। केंद्र पर चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश चन्द्रा के मौजूद न रहने पर उनका पारा चढ़ गया। दूरभाष से ही उन्होंने सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह को बताया तो वह फौरन पीएचसी पहुंची और पूरे मामले की जांच की। उनके निर्देश पर शाहगंज चिकित्सा अधिकारी आरबी यादव ने घायल का मेडिकल मुआयना किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा प्रभारी खुद को जिला अस्पताल में ड्यूटी की बात कह रहे थे लेकिन जांच में डॉक्टर रमेश चन्द्रा जिला अस्पताल में भी ड्यूटी पर नही मिले। उन्होंने ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए शासन को निलंबित करने की कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |