नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर/ जौनपुर। गरीबो, असहायों, शोषितों की सेवा ही सच्ची सेवा है, समाज के हर लोगों को ठंड से निजात हेतु ऐसे पुनीत कार्य करने की जरूरत है, । स्थानीय बद्लापुर ब्लाक के तियरा गांव पंचायत भवन में श्री ब्रह्म बाबा ट्रस्ट तियरा की ओर से आयोजित कम्बल वितरण समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अथिति खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कही। उन्होंने ने कहा कि ट्रस्ट का गरीबो में कम्बल वितरण कार्य सराहनीय है, आयोजको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हुं। उन्होंने पुनः शासन की विभिन्न योजनाओं को अवगत कराते हुए लाभ लेने की अपील ग्रामीणों से की। कार्यक्रम का शुभारम्भ ट्रस्ट परिवार की ओर से ब्लाक के अधिकारियों को माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद बी0 डी0 ओ धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी, एडियो पंचायत बद्लापुर, ग्राम विकास अधिकारी द्वय रण जीत सिंह व दुर्गेश तिवारी सहित अन्य को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट ब्रह्म बाबा तियरा द्वारा कुल 150 कम्बल गरीबो में दियागया । गरीब कम्बल पाकर खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, सतीश मिश्र,उपाध्यक्ष विकास कुमार मिश्र( डब्लू मिश्र) अध्यक्ष- सतोष उपाध्याय, सचिव ऋषभ प्रकाश त्रिपाठी, विकास मणि मिश्र ,राम उजागिरि उपाध्याय, शेष मणि मिश्र, बृजेश तिवारी, रितेश जयसवाल ,सच्चिदानन्द तिवारी, राम प्रकाशमिश्र, संजय, रोहित सहित अन्य रहे।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|