नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास ग्राम सभा कुर्नी में एक भतीजे ने अपने चाचा पर आरोप लगाया है कि उसने दुबई भेजने के नाम पर 85 हजार रूपये की ठगी कर ली। जिसकी जानकारी दुबई पहुंचने पर हुई। बताते चले की उक्त गांव निवासी राजकुमार चौहान ने बताया कि मेरे चाचा बब्बन चौहान विगत कई सालों से दुबई में रहते हैं। विगत एक साल पहले वह मेरे पास आए और बोले की दुबई का वीजा बनवा लो मैं भेज दूंगा वहां चलकर अच्छा पैसा कमाओगे। इसके लिए 85 हजार रूपये देना पड़ेगा। राजकुमार ने बताया कि वह अपने चाचा के झांसे में आकर इधर-उधर से कर्ज लेक र मांगी गई रकम को अपने चाचा को दे दिया। जिसके बाद चाचा ने ऑनलाइन मेडिकल करवा दिया और दुबई से वीजा भी मंगवा दिया। इसके पहले पासपोर्ट भी बनवा दिया था। भतीजे ने बताया कि जब वह लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा तब वह मेरा वीजा मेरे हाथ में दिए मैं दुबई पहुंच गया तो वहां के लोगों ने देखा तो बताया कि वीजा फर्जी है। इसके बाद दुबई में कुछ भारतीय लोगों ने पीडि़त की मदद किया। पीडि़त ने स्थानीय थाना पहुंच कर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
 |
Advt.
|
 |
विज्ञापन
|
 |
Ad
|