प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन पर मनाया गया कस्टमर डे | #NayaSaveraNetwork
- ग्राहकों को कंपनी के अधिकारियों ने किया जागरूक
- कंपनी के एक्स्ट्रा रिवार्ड का लाभ उठाएं ग्राहक : आशीष सक्सेना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर में इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों व फर्म के प्रोपराइटर द्वारा केक काटकर व ग्राहकों को तथा फर्म के सेल्समैन को उपहार देकर कस्टमर डे मनाया गया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कंपनी से आशीष सक्सेना एस.एम. (आर.एस.) वाराणसी DO, अनुप श्रीवास्तव ए.एम. (ई.), सत्यम सिंह प्रबंधक (रिटेल सेल्स), फर्म के प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह, फर्म के स्टाफ व सम्मानित कस्टमर बन्धु उपस्थित रहे।
आशीष सक्सेना द्वारा ग्राहकों को प्रोडक्ट की गुणवत्ता की जांच करना व सही माप के बारे में जागरूक किया गया तथा इस समय कंपनी द्वारा चलाई जा रही एक्स्ट्रा रिवार्ड के तहत ग्राहकों को मिलने वाले फ्री पेट्रोल के बारे में बताया तथा कंपनी के अधिकारियों द्वारा सम्मानित ग्राहक बंधुओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही पंप पर कार्यरत सेल्समैन व मैनेजर को निष्ठापूर्ण कार्य करने हेतु उनको भी सम्मानित किया गया।
सत्यम सिंह द्वारा बताया गया इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा कैश डीजल व पेट्रोल की खरीद पर कंपनी की तरफ से प्रत्येक 100 रुपए की खरीद पर 40 पैसे के बराबर का पॉइंट ITPS मशीन से ट्रांजैक्शन पर मिलता है और प्रत्येक कस्टमर के बर्थडे के सप्ताह में यदि कस्टमर डीजल व पेट्रोल की खरीद करता है तो उसे 30 रुपए के बराबर पॉइंट दिया जाएगा। साथ ही यदि कोई नया कस्टमर इस समय चल रही स्कीम के तहत अपना एनरोलमेंट HELLO2024 के तहत करता है तो उसे 24 रुपए के बराबर पॉइंट मिलेगा। साथ ही 09 जनवरी 2024 को कस्टमर डे के उपलक्ष्य में जो भी कस्टमर अपना एनरोलमेंट कराता है तो उसे 30 रुपए के बराबर एक्स्ट्रा पॉइंट दिया जा रहा है। 30 रुपए या उससे अधिक पॉइंट होने के बाद कस्टमर जब भी चाहे इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप पर जाकर अपना प्वाइंट रिडिम कर मुफ्त पेट्रोल खरीद सकता है। कंपनी के प्रोपराइटर द्वारा कहा गया कि हमारा मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को संतुष्ट रखना तथा उनको सही माप व सही तेल सदैव प्रदान करना है। साथ ही कंपनी द्वारा दी जा रही समस्त स्कीम का फायदा ग्राहकों को समय-समय पर पहुंचना मुख्य उद्देश्य है। कस्टमर का पॉइंट 30 रुपए या उससे अधिक जब भी हो जाए आप समस्त सम्मानित कस्टमर बंधु आकर हमारे फर्म प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर पर आकर प्वाइंट को रिडिम कराकर उतने का मुफ्त डिजल व पेट्रोल प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर कुछ सम्मानित कस्टमर बंधुओं द्वारा तेल की गुणवत्ता व सही माप की जांच भी करवाई गई व उपहार पाकर ग्राहक बंधु अपने आप को काफी गौरवान्वित भी महसूस किये।
![]() |
Ad |