जौनपुर: बापू के सिद्धांतों पर रहें समर्पित: डॉ.मनोज मिश्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राष्ट्रपिता महातमा गांधी की पुण्यतिथि पर किया नमन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी वाटिका में मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने नमन किया। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि हमें बापू के अद्वितीय दशर््ानों और सत्याग्रह के सिद्धांतों पर समर्पित रहना चाहिए। गांधीजी ने अहिंसा, सत्य और अपरिग्रह के माध्यम से समृद्धि की दिशा में मार्गदशर््ान किया। उनका संदेश था कि समाज में शांति और समृद्धि को साधने के लिए हमें आत्मनिर्भर और साहसी बनना चाहिए। गांधीजी ने अपने जीवन में सरलता, सच्चाई, और परमार्थ की खोज में बने रहकर हमें एक उच्चतम आदशर््ा की ओर प्रेरित किया है। प्रबंध अध्ययन संकाय के प्रो. बी. डी शर्मा ने कहा कि बापू की अद्भुत साहस, सत्याग्रह, और अहिंसा की शिक्षा हमें सदैव प्रेरित करती हैं। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे और उनकी आत्मनिर्भरता की बातें आज भारत को विकसित और मजबूत बना रही है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि आज के ही वर्ष 2011 में वि·ाविद्यालय ने गरीबों की सम्मान सहित सहायता के लिए बापू बाजार की शुरु आत की थी यह सेवा आज भी जारी है। इस अवसर पर प्रो. राम नारायण, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ इन्द्रेश कुमार समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |