नया सवेरा नेटवर्कमुंबई। पारले स्थित सन्यासआश्रम में बसंत चौधरी फाउंडेशन के सौजन्य से १५वां ग़ज़ल कुम्भ संपन्न हुआ। यह आयोजन हर वर्ष नियमित रूप से प्रसिद्ध ग़ज़लकार दीक्षित दनकौरी तथा उनके सहयोगियों के द्वारा संपन्न किया जाता है। ४ सत्र में विभाजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र के उदघाट्न समारम्भ में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र, वीरेंद्र याग्निक, आईपीएस क़ैसर खालिद प्रदीप निफाडकर की उपस्थिति में प्रख्यात ग़ज़लकार नंदलाल पाठक को सम्मानित किया गया। इस दो दिवसीय समारोह में कुल १४० प्रदेशों से आये रचनाकारों ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध शायर
शकील शिफ़ाई की किताब "झुर्रियाँ" का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम में किया गया। ग़ज़ल कुम्भ का आयोजन देश के विभिन्न जगहों पर किया जाता रहा है। अगले वर्ष ग़ज़ल कुंभ के आयोजन की नेपाल, काठ मांडू में होने की विधिवत घोषणा प्रसिद्ध शायर दीक्षित दनकौरी ने की। कार्यक्रम का संचालन सईद अली अब्बास ने किया तथा आभार प्रकट किया मोईन अख्तर अंसारी ने।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|