मुंबई: गोवंडी में कई दुकानों में आग लगी, कोई घायल नहीं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। पिछले कुछ महीनों से मुंबई में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, मंगलवार (2 जनवरी) को गोवंडी की झुग्गियों में कई झोपड़ियां आग से नष्ट हो गईं, जिससे कई लोगों की जान पर बन आई है. ये घटना आज दोपहर के वक्त की है. मुंबई में गोवंडी के जाकिर हुसैन नगर इलाके की एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई. ये मलिन बस्तियाँ न केवल शहरी बस्तियाँ हैं, बल्कि यहाँ छोटे-छोटे व्यवसाय और कुछ कारखाने भी हैं। इनमें प्रारंभिक जानकारी है कि बैग बनाने वाली फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से आग लगी है. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.
- इससे आग ने लाल रूप धारण कर लिया
गोवंडी झुग्गी बस्ती में आग लगने वाली झोपड़ियों की संख्या बहुत बड़ी है. इसी बीच आज दोपहर लगी आग ने पल भर में लाल रंग धारण कर लिया. छोटी-छोटी झोपड़ियां एक-दूसरे को छूने के कारण आग तेजी से फैलने का डर है. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जली हुई झोपड़ियां कंक्रीट की नहीं बनी हैं इसलिए दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में दिक्कत आ रही है.