नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। ठाकुरगंज कोतवाली में युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है। करीब दो साल तक यौन शोषण करने के बाद आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। 20 वर्षीय पीड़िता घरों में काम करती है। करीब दो साल पहले हरदोई पिहानी निवासी जौहर अली से मुलाकात हुई थी। जिसने युवती से शादी करने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने युवती को घर ले जाकर गलत काम किया।
विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही। करीब दो साल से यौन प्रताड़ना झेल रही युवती ने शादी करने के लिए कहा। इस पर आरोपी टाल मटोल करता रहा। दबाव बनाने पर गाली देकर भगा दिया। पीड़िता ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। जहां से मिले निर्देश के बाद ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ