नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। भाजपा की ओर से शनिवार को मोहन मिकिंग रोड स्थित बाल्मीकी मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साफ सफाई के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, प्रदेश महामंत्री संजय राय, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया।
नीरज सिंह ने स्वच्छता कर्मियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि सरकार की योजनाएं सभी जाति वर्ग के लोगों को समान रूप से उपलब्ध हो रही हैं। आनंद द्विवेदी ने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में स्वच्छता कर्मियों का बड़ा योगदान है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि सह भोज के दौरान साथ में सौरभ वाल्मीकि, धनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सुदर्शन कटियार, आयुष बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे। उधर, एमएलसी मुकेश शर्मा के नेतृत्व में विवेक खंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर, दयाल रेजीडेंसी में श्री उमापति महादेव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान रणविजय सिंह और रेशमा निगम आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ