लखनऊ: ताइक्वांडो खिलाड़ी का मोबाइल खंगाल रही पुलिस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मड़ियांव के महर्षि नगर में ताइक्वांडो खिलाड़ी अभिजीत की खुदकुशी का कारण तलाशने के लिए पुलिस उसके मोबाइल फोन की डिटेल खंगाल रही है। अभिजीत फोन पर एक महिला से देर तक बात करता था। कुछ दिन पहले महिला से दोस्ती टूट गई थी। जिसके बाद से अभिजीत काफी परेशान रहने लगा था। ऐसे में पुलिस महिला के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। सोमवार को फांसी लगाने वाले अभिजीत का पोस्टमार्टम मंगलवार को हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट फांसी लगाए जाने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद पुलिस ने शव पारिवार को सौंप दिया।
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक परिवार की ओर से इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बलरामपुर सिविल लाइंस निवासी अभिजीत पाण्डेय आईआईएम रोड स्थित महर्षि विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहा था। वह महर्षि नगर कॉलोनी स्थित घर में किराए पर रह रहा था। सोमवार को अभिजीत ने कमरे में ही फांसी लगा जान दे दी थी। साथियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला था।