लखनऊ: भाजपा ने लोकसभा चुनाव संचालन समिति घोषित की | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लखनऊ महानगर संचालन समिति की घोषणा की है। इसकी पहली बैठक मंगलवार को हलवासिया कोर्ट में हुई। यहां उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कहा।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक में कहा कि यह सौभाग्य है कि पार्टी में सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं। उनके कठिन परिश्रम से पार्टी पिछले चुनावों के दौरान बड़ी सफलता हासिल करती आई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के गठबंधन के बावजूद भाजपा ने 51 फीसदी मत पाए थे। पार्टी को 64 सीटें प्राप्त हुई थीं। वित्त मंत्री ने कहा कि हमें वोट प्रतिशत और बढ़ाना है। इसको 51 से 61 फीसदी तक करना है। इस लोकसभा चुनाव में भी सभी को जिम्मेदारी के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।

पार्टी को भारी मतों से विजय दिलानी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में माहौल भाजपा के पक्ष में है। बैठक को सह प्रभारी और पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और महानगर अध्यक्षा आनन्द द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया। भारतीय जनता पार्टी महानगर के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि पूर्व महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा को लोकसभा समिति का संयोजक बनाया गया है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ