जौनपुर: गुरू चाहता है कि उसके छात्र उससे भी आगे निकले: डा. सीडी सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • निखिल सिंह ने नेहरू बालोद्यान के छात्रो को बताया सफलता प्राप्त करने का मंत्र

जौनपुर। संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय सांखिकीय सेवा परीक्षा 2023 में देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले जौनपुर जनपद के निखिल सिंह आज 30 जनवरी को नेहरू बालोद्यान विद्यालय में पधारे। नेहरू बालोद्यान के सभी छात्र तथा तीनो शाखाओं के अध्यापक अध्यापिकाओं ने माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर, अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया। अपने स्वागत से अभिभूत निखिल सिंह ने विद्यालय के छात्रो से कहा मैं भी आप लोगो की तरह इस विद्यालय का छात्र था मैं सौभाग्यशाली हूँ कि हमें यहा के अध्यापको ने हमको शिक्षित किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में निखिल का मार्त्यापण कर स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक डा. सीडी सिंह ने कहा माता-पिता गुरू चाहते है कि उसके छात्र उससे भी आगे निकले, निखिल ने भारतीय सांखिकीय परीक्षा में टाप करके विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।


निखिल ने विद्यालय के छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहाँ जिन्दगी में कोई भी मुकाम प्राप्त करना असम्भव नहीं है, बस आपको धैर्य पूर्वक उसमे लगना पड़ता है। जिले के होनहार लाल निखिल सिंह जब लखनऊ से अपने पैत्रिक गाँव सुरूआरपट्टी पहुंचा तो परिजनों ने बैंड बाजे के साथ गर्मजोशी के साथ अपने लाल का स्वागत किया। निखिल सिंह अपने चाचा व अन्य सभी अग्रजो का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद हनुमान तारा मन्दिर व गाव के डीह मन्दिर पर जाकर दर्शन किया। दादी कमला देवी, मों प्रेमशीला व किशान पिता सत्य प्रकाश सिंह सत्तू ने अपने होनहार लाल का मुंह मीठा कराया। अपने स्वागत से अभिभूत निखिल ने कहा कि अपनो के इसी प्यार व विश्वास के बदौलत उन्हें यह मुकाम मिला है। बताते चले कि निखिल सिंह ने इस परीक्षा में ऑल इण्डिया टॉप किया है। निखिल की हाई स्कूल व इण्टर की शिक्षा दीक्षा नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज में हुई है। बीएसई मैथमेटिक्स से उदय प्रताप कालेज वाराणसी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्नातकोत्तर की शिक्षा एमएससी स्टेटिक्स से बीएचयू से शिक्षा दीक्षा ली है। यह जानकारी नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज व सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के प्रबन्धक डा. सीडी सिंह ने दी है। निखिल को सम्मानित करने वालो में प्रबन्धक, यूपी बोर्ड के प्रधानाचार्य संजय सिंह, सीबीएससी की प्रधानाचार्या प्रियंका सिहं तथा हुसेनाबाद की संचालिका डा. चन्द्रकला सिंह ने माल्यार्पण कर निखिल का स्वागत किया।




*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ