जौनपुर: अखिल भारतीय कायस्थ सभा ने किया प्रसाद वितरण | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। भव्य श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव व जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में पॉलिटेक्निक चौराहा पर भव्य प्रसाद का वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया कि भगवान के प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाए जिस पर जनपद के सभी कायस्थ ने मिलकर पॉलिटेक्निक चौराहा पर भव्य प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम भगवान श्री राम जी के मूर्ती पर पूजन किया गया उसके बाद भजन कीर्तन करने के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम 1:00 बजे से शुरू हुआ जो लगातार शाम तक चलता रहा जिसमें कुल एक कुंतल चावल की खिचड़ी बनाकर आने जाने वाले लोगों में प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान प्रदेश सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, सिम्पू श्रीवास्तव, नलिनी श्रीवास्तव, नवनीश श्रीवास्तव, कायस्थ समाज के संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थान, संजय अस्थाना, श्याम रतन श्रीवास्तव, एससी लाल श्रीवास्तव, नितिन अस्थान, रोहित श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज कुंवर बहादुर श्रीवास्तव सहित समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजक मनीष श्रीवास्तव सभासद ने किया।
![]() |
| Ad |
![]() |
| AD |
![]() |
| Ad |



