हैदराबाद की कंपनी ने किया सफाई सर्वे शुरू | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। शहर के पांच जोनों में कूड़े और सफाई की जिम्मेदारी मिलने के बाद हैदराबाद की कम्पनी रामकी के अधिकारी और टीम बुधवार लखनऊ पहुंच गयी। टीम ने सर्वे का काम शुरू करा दिया है। अभी करीब एक दर्जन लोग आए हैं। एक दो दिनों में उनकी और टीमें आ जाएंगी। कम्पनी तीन से चार महीने के भीतर पूरी जिम्मेदारी संभाल लेगी। रामकी को शहर के पांच जोनों में सफाई, कूड़ा प्रबंधन और घर-घर से कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी दी गयी है। ऐसे में कम्पनी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार को कम्पनी के एक दर्जन से अधिक अधिकारी, कर्मचारी नगर निगम पहुंचे। यहां अधिकारियों के साथ बैठक हुई। अभी कम्पनी पूरे शहर में कूड़े, सफाई के लिए सर्वे करेगी। सर्वे के आधार पर ही वह संसाधन उतारेगी। कम्पनी के पूरी तरह काम शुरू करने में कम से कम तीन से चार महीने का वक्त लगेगा। कम्पनी ने लखनऊ में सर्वे शुरू कर दिया है। उनकी टीमें लग गई हैं। अभी और कर्मचारी अधिकारी आएंगे। सर्वे के अनुसार कम्पनी संसाधन विकसित कर काम शुरू करेंगी। कम्पनी के आने के बाद शहर की सफाई काफी अच्छी हो जाएगी। 


*प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ जौनपुर की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हादिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें