भायंदर: मीरा रोड में संगीतमय श्री राम कथा सप्ताह का भव्य आयोजन संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- पंडित गौरांग गौरी की कथा सुनने उमड़ी भक्तों की भीड़
भायंदर। जनकल्याण सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ,मीरारोड द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मीरा रोड के शांति नगर परिसर में सार्वजनिक संगीतमय श्रीराम कथा सप्ताह का भव्य, दिव्य आयोजन अंतरराष्ट्रीय कथावाचिका पंडित गौरांगी गौरी के श्रीमुख से किया गया।
श्रीराम कथा सप्ताह के अद्भुत आयोजन में प्रतिदिन यजमान के द्वारा धार्मिक विधिविधान से पूजन, अर्चन के पश्चात कथाश्रवण करने के लिए मुंबई, नवीमुंबई, ठाणे, नालासोपारा, वसई, विरार, पालघर, व मिराभाईंदर से पधारे, हुये सभी श्रीरामकथा अनुरागी तथा जनकल्याण संस्था के सभी श्रीरामभक्त पदाधिकारीगण कथापांडाल मे प्रतिदिन समय पर उपस्थित होकर झूमते, नाचते, गाते श्रीराम जी की जय जयकार करते हुये एकाग्रचित से अमृतमय प्रभु श्रीराम जी की सुंदर कथा का रसपान किये।
वर्ष २०२४ की संगीतमय श्रीराम कथा राम मय वातावरण मे बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुई। विगतवर्ष की तुलना में इस वर्ष अयोध्याधाम मे श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के कारण श्री रामभक्तो मे काफी उत्साह देखने को मिला। सभी भक्तों ने इस वर्ष की श्रीराम कथा के आयोजन में तन, मन, धन, से विशेष समय और सहयोग देकर कार्यक्रम मे चारचांद लगाकर श्री रामकथा के आयोजन को सफल बनाया। संस्था के अध्यक्ष रामनारायण दुबे, तथा सभी पदाधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों तथा विशेष कारणवश कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के प्रति भी आभार पूर्वक धन्यवाद व्यक्त किया है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |