पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,14 वर्षीय बच्चे की मौत व दो घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिला के उप मंडल डबवाली में बुधवार शाम एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से एक नवयुवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद भड़की आग से फैक्ट्री क्षेत्र के अलावा पास पड़ोस के दो-तीन घरों को भी नुकसान पहुंचा है। डबवाली शहर थाना अधिकारी शैलेंद्र कुमार के अनुसार मलोट रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के पास ज्ञानचंद पुत्र किशोरी लाल अपने घर में ही पटाखा फैक्ट्री चलता था।
दोपहर गैस सिलेंडर फट गया जिससे आसपास में रखे हुए पटाखे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज धमाकों से मकान की छत उड़ गई। पटाखों के तेज धमाकों के साथ आसमान में उठे धुंए के गुब्बार से पूरा इलाका दहल गया। लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पाकर पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लोगों की भी यहां खूब भीड़ जमा हो गई, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ व तमाशबीनो को तीतर-बितर किया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |