डीएसपी की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पंजाब। संगरूर में तैनात एक डीएसपी का शव मिलने से पंजाब के जालंधर में हड़कंप मच गया है. डीएसपी दलबीर सिंह देयोल का शव कल (सोमवार) बस्ती बावा खेल नहर के पास सड़क पर पड़ा मिला था। कुछ दिन पहले जालंधर के एक गांव में डीएसपी दलबीर का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। इस बार उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाई। लेकिन अगले दिन उन्होंने गांव वालों से सुलह कर ली। 

एडीसीपी बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि हमें किसी ने फोन कर सूचना दी कि बस्ती बावा खेल के पास किसी का शव गिरा है। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो शव डीएसपी दलबीर का निकला। जो संगरूर में तैनात था उनके सिर पर भी चोट लगी है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) को पहले लगा कि यह एक दुर्घटना है, लेकिन पोस्टमार्टम से पता चला कि एक गोली डीएसपीएम के गले में फंसी हुई थी। घटना के बाद देखा गया कि डीएसपी की सर्विस पिस्टल भी गायब थी। 

डीएसपी के दोस्तों के मुताबिक 31 दिसंबर की रात नए साल की पार्टी के बाद उन्होंने डीएसपी को बस स्टैंड के पीछे छोड़ दिया था। घटना के वक्त डीएसपी के साथ उनके गार्ड मौजूद नहीं थे। पंजाब पुलिस बस स्टैंड के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में डीएसपी के परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है।  ताकि डीएसपी की मौत से जुड़ा कोई सुराग मिल सके। 

मृतक डीएसपी के भाई रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना दी कि दलबीर का शव मिला है।  उनके सिर में चोट लगी है। इसे हत्या का मामला माना जा रहा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। दलबीर सिंह एक मशहूर वेटलिफ्टर थे और उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है।

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें