लखनऊ से गुजरेगी दिल्ली-बिहार की अमृत भारत ट्रेन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। नए साल में लखनऊवासियों को अमृत भारत ट्रेन का तोहफा मिला है। यह ट्रेन एक जनवरी से पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल वाया लखनऊ के बीच चलाएगा। नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी, जिसका शुभारंभ 30 दिसंबर को पीएम ने अयोध्या धाम से दरभंगा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन यात्रियों के लिए दरभंगा से एक जनवरी से और दो जनवरी से आनन्द विहार टर्मिनल से चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम से पीएम ने 30 दिसंबर को दरभंगा के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक जनवरी से नियमित शुरू की जा रही है। तत्काल प्रभाव से ट्रेन में सीटों की बुकिंग खोल दी गई है।

  • समय-सारणी

ट्रेन नंबर 15557 दरभंगा से हर सोमवार, गुरुवार को दोपहर तीन बजे चलेगी। कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकिटयागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम रात 2.35 बजे और लखनऊ तड़के 5.10 बजे ठहराव करते हुए आनन्द विहार दूसरे दिन दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 15558 आनन्द विहार टर्मिनल से हर मंगलवार, शुक्रवार दोहपर 3.10 बजे चलकर वापसी में लखनऊ 10.15 बजे, दूसरे दिन अयोध्या धाम से 01.15 बजे ठहराव करते रात 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।


  • ये सुविधाएं होंगी

22 कोच की ट्रेन में 12 स्लीपर और आठ सेकेंड्र एसी व दो लगेज यान के कोच होंगे

ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल चार्जिंग, फसाड लाइट और यात्री की सुविधाएं होगी


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ जौनपुर की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें