सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में किए दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की करेंगे समीक्षा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अयोध्या. सीएम योगी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धर्मनगरी अयोध्या पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से ही सीएम हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने बजरंगबली के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने सीएम को बजरंगबली के दर्शन कराए. सीएम योगी ने हनुमान जी की आरती उतारी और संतों से मुलाकात की. सीएम योगी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक भी करेंगे.
अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर 2024 अंतिम चरण में है. इस भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद संतों से मुलाकात कर इस आयोजन को भव्य रूप देने पर भी मंत्रणा करेंगे. पूरे आयोजन के कर्ताधर्ता श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के साथ भी मुख्यमंत्री की बैठक प्रस्तावित है. इसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गंभीर मंथन होगा. माना जा रहा है कि आयोजन से पहले यह एक बड़ी बैठक है. इसमें सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जाना है. सीएम योगी के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद हैं.
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |