प्रयागराज में 12वीं तक के सभी स्कूल दस तक बंद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। बारिश और शीतलहर के प्रकोश को देखते हुए जिलेभर के 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल दस जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य ने स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्कूल में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों के निष्पादन के निर्देश दिए हैं।
उधर भीषण ठंड के कारण स्कूलों में अवकाश बढ़ने के साथ बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होने लगी है। स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है। सेंट जोसेफ कॉलेज ने पढ़ाई सुचारु रखने के उद्देश्य से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है। प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार की ओर से एलकेजी से आठवीं तक के बच्चों को ऑनलाइन क्लास का टाइम टेबल भेजा गया है। ऑनलाइन कक्षाएं सुबह नौ से एक बजे तक संचालित होंगी। मंगलवार से कक्षा नौ औश्र 11 की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होगी। इसी प्रकार महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में भी एक से नौ तक व 11 की ऑनलाइन क्लास सोमवार से शुरू हो रही है।