पुलिस आरक्षक और उसकी पत्नी के शव बरामद, मामले की जांच शुरू | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

छत्तीसगढ़। जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने राज्य सशस्त्र बल के एक आरक्षक और उसकी पत्नी के शव बरामद किये हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांजगीर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुटपुरा गांव स्थित 11 वीं बटालियन के आवास में पुलिस ने आरक्षक रामसागर सिदार (35) और उनकी पत्नी यशोदा यादव (27) के शव बरामद किये और ये शव लगभग चार दिन पुराने हैं।

उन्होंने बताया कि बटालियन के आवास परिसर में रहने वाले लोगों ने जब सिदार के आवास से बदबू आने की शिकायत की तब पुलिस दल को वहां भेजा गया। उनके अनुसार जब पुलिस दल आवास पहुंचा तब सिदार का शव छत के सहारे फांसी पर लटका हुआ था तथा उनकी पत्नी का शव बिस्तर पर था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उन्होंने बताया कि सिदार रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र के निवासी थे। परिजनों के मुताबिक कुछ महीने पहले ही उनका विवाह हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि सिदार ने पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाकर जान दे दी है लेकिन इस संबंध में अधिक जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।


*Happy New Year 2024 : आप सभी जनपद वासियों को डॉ. अभय प्रताप सिंह  एवं  डॉ. सुष्मिता सिंह की तरफ से  नव वर्ष  की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें