नए साल के पहले ही दिन बड़ा हादसा, कार पलटने से 6 की मौत, दो गंभीर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जमशेदपुर। नए साल के पहले ही दिन जमशेदपुर में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के शिकार सभी लोग सरायकेला-खरसावा जिला के आदित्यपुर के आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा आश्रम के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार हादसे के समय ये सभी लोग कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। 

इसी दौरान सुबह साढ़े चार बजे के करीब उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद का अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय कार में 8 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है।

*प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ जौनपुर की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हादिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें