राम रथ को चोटी से खींचते अमेठी पहुंचे बद्री बाबा, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अमेठी। मध्य प्रदेश में दमोह जिले के बटियागढ़ स्थित आश्रम के महंत बद्री बाबा चोटी से श्री राम रथ को खींचते हुये आज अमेठी पहुंचे जहां उनका स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री राम भक्तो का अलग अलग रूप और उनके संकल्प देखने को मिल रहे है। इसी कड़ी में बद्री बाबा दमोह से अयोध्या के बीच 500 किलोमीटर तक श्री राम रथ को अपनी चोटी से खींचकर ले जा रहे हैं। बद्री बाबा ने 1992 में संकल्प लिया था कि उनके जीवन काल में प्रभु राम का मंदिर का निर्माण होगा तो हम चोटी से खींच कर रथ यात्रा अयोध्या तक लेकर जाएंगे।
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |