प्रयागराज एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रहीं निरस्त | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। कई दिनों से हवाई सफर पर मौसम की मार का असर पड़ रहा है। बुधवार को बहुत ज्यादा खराब मौसम की वजह से प्रयागराज एयरपोर्ट से एक भी विमान नहीं उड़ सका। दृश्यता बहुत कम होने की वजह से सभी उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। एयरपोर्ट पर न तो किसी शहर से फ्लाइट आई और न ही यहां से उड़ान भर सकी। मुंबई-प्रयागराज की उड़ान हुई तो लेकिन प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरने के बजाय इस विमान को कोलकाता के लिए डायवर्ट कर दिया गया। सभी उड़ानों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

बहुत सारे यात्रियों को एयरपोर्ट से लौटना पड़ गया। कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा करने की कोशिश की। अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि मौसम उड़ानों के अनुकूल नहीं है। सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।मौसम इतना खराब हुआ कि एक भी फ्लाइट का संचालन नहीं हुआ। मुंबई, दिल्ली, भुवनेश्वर, भोपाल, देहरादून, लखनऊ फ्लाइट के ज्यादातर यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे। वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें उड़ान निरस्त किए जाने की सूचना दी गई।


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें