जौनपुर: टीडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य ने 5 दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स शिविर का किया उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राष्ट्र निर्माण में होती है रोवर्स/रेंजर्स की अहम भूमिका: प्रो. आलोक कुमार सिंह
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय में पांच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स शिविर प्रारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में आप सभी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
5 दिन तक चलने वाले इस शिविर में आपको तरह-तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे और कई उपयोगी जानकारियां दी जाएगी जिसका आप सभी अपने जीवन में अनुसरण करना है। छात्रों को प्रेरित करते हुए प्राचार्य जी ने कहा कि आप सभी छात्र-छात्राएं पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य का अनुपालन करें खुद भी जागरूक हो और लोगों को भी जागरूक करें।
इस अवसर पर जौनपुर जनपद के रोवर्स/ रेंजर्स प्रभारी प्रोफेसर अजय दुबे (शिक्षक शिक्षा विभाग )डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर शुभ्रा सिंह भारद्वाज ,मान्या मिश्रा तथा डॉ राकेश एवं उनके सहयोगी (जो आने वाले चार दिनों में सभी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे), कीर्ति मिश्रा ,अंकिता सिंह एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शैलू ,नारेंद्र उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश जी ने एवं आभार ज्ञापन प्रोफेसर श्रद्धा सिंह (संयोजिका)ने किया । डॉ गीता सिंह, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ विपिन सिंह डॉक्टर ,अरविंद सिंह एवं डॉक्टर माया सिंह (सदस्य -रोवर्स/ रेंजर्स समिति) ने कार्यक्रम में सहभागिता की।