दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में होटल मालिक सहित 3 गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम के चर्चित दिव्या पाहुजा हत्याकांड मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। गुरुग्राम पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने दिव्या पाहुजा के हत्या के आरोपी अभिजीत सिंह (होटल का मालिक), प्रकाश और इंद्राज को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, अभिजीत ने दिव्या की हत्या की थी, जबकि होटल में काम करने वाले प्रकाश और इंद्राज होटल ने लाश ठिकाने लगाने में मदद की थी।
- CCTV में कैद हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर में रहती थी। होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्या को हत्या की थी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दूसरे आरोपियों को 10 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद अभिजीत और उसके दो साथियों ने शव को ब्लू कलर की BMW DD03K240 कार की डिग्गी डाला था और मौके दे फरार हो गए थे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह थी। दिव्या के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और गैंगस्टर के भाई ब्रह्मप्रकाश ने कराई है। दिव्या के परिजनों ने सुदेश और ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ हत्या की साजिश के तहत मामला दर्ज कराया है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |