जौनपुर: तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव का आगाज 12 से | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के सिद्धार्थ उपवन में 12 से 14 जनवरी तक पूर्वांचल युवा महोत्सव का आयोजन एलके चैरिटेबल ट्रस्ट व प्रबंधक महासंघ के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में होगा। कार्यक्रम के आयोजक डॉ.दिनेश तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस युवा महोत्सव क ा उद्देश्य समाज में प्रमुख रूप से शिक्षा, चिकित्सा, व्यवसाय, कला, खिलाड़ी, पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अन्य परिवारों को जिन्होने समाज के लिए बेहतर कार्य किया है मंच के जरिए उनकी प्रतिभा का सम्मान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को मंच दिया जायेगा जिन्होंने अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रौशन किया है। महामंत्री डॉ.अंजना सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सीमा द्विवेदी करेगीं तथा पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहेगें। उन्होंने जिले की सभी प्रतिभाशाली युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं को बड़ा मंच देना है।
![]() |
Ad |