नहीं रहे अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी, दिल का दौरा पड़ने से मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। खबरों की मानें तो एक्टर को 2 हफ्ते पहले डेंगू हुआ था और उनका इलाज मेरठ के एक अस्पताल में चल रहा था। हालांकि, हाल ही में मुंबई लौटने के बाद रविवार रात उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जब एक्टर को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार मुंबई में रहता है और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, ब्रिजेश त्रिपाठी ने फिल्म इंडस्ट्री में 46 साल से ज्यादा का समय दिया। उन्होंने साल 1979 में फिल्म 'सैंया तोहारे कारन' से डेब्यू किया था। उनकी पहली हिंदी फिल्म '1980 में टैक्सी चोर' थी। भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले वह बॉलीवुड का हिस्सा रहे। उन्होंने कई टीवी सीरीज में भी काम किया। वह 'हमार बॉडीगार्ड शिवा', 'ड्राइवर राजा', 'पिया चंदानी', 'राम कृष्ण बजरंगी' और 'जनता दरबार' समेत अन्य फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। एक्टर की मौत की खबर मिलने के बाद से भोजपुरी इंडस्ट्री में गम का माहौल है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ