वाराणसी: राष्ट्रपति के सुरक्षा में न हो चूक, यातायात सृदृढ़ रहे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के काशी विद्यापीठ में आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और एडीजी-सुरक्षा रघुवीर लाल ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में ब्रिफिंग की। सुरक्षा ड्यूटी में लगे अफसरों और पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देशित करने के साथ ही सुगम यातायात के भी संबंध में सचेत किया।
दोनों अफसरों ने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में कहीं चूक न हो। बाबतपुर से कार्यक्रम स्थल तक शहर के रूट पर अधिक सजग रहें। रूट पर कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए। जहां जिसकी ड्यूटी है, वह राष्ट्रपति की रवानगी के बाद ही वहां से हटेगा। सचेत किया कि राष्ट्रपति के रूट पर सामान्य आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित होने के कारण दूसरे मार्गों पर वाहनों का दबाव होगा। इसे लेकर पहले से तैयार रहें। कहीं जाम की समस्या न आए।