वाराणसी: राष्ट्रपति के सुरक्षा में न हो चूक, यातायात सृदृढ़ रहे | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के काशी विद्यापीठ में आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और एडीजी-सुरक्षा रघुवीर लाल ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में ब्रिफिंग की। सुरक्षा ड्यूटी में लगे अफसरों और पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देशित करने के साथ ही सुगम यातायात के भी संबंध में सचेत किया।

दोनों अफसरों ने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में कहीं चूक न हो। बाबतपुर से कार्यक्रम स्थल तक शहर के रूट पर अधिक सजग रहें। रूट पर कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए। जहां जिसकी ड्यूटी है, वह राष्ट्रपति की रवानगी के बाद ही वहां से हटेगा। सचेत किया कि राष्ट्रपति के रूट पर सामान्य आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित होने के कारण दूसरे मार्गों पर वाहनों का दबाव होगा। इसे लेकर पहले से तैयार रहें। कहीं जाम की समस्या न आए।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें