वाराणसी: डीएम ने उठाया झाड़ू, साफ की पटरियां | #NayaSaveraNetwork
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने रविवार सुबह सफाई अभियान चलाया। उन्होंने गोलगड्डा से वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन तक पटरियों पर पड़ा कूड़ा साफ किया। उन्होंने भवन स्वामियों से रोड पर कूड़ा व पॉलीथिन न फेंकने की अपील की, मातहतों को डस्टबिन रखने का निर्देश दिया। डीएम ने सड़क और पटरियों पर बिल्डिंग मैटेरियल बेचने वालों को चेतावनी दी।
मैटेरियल सीज करने का नगर निगम को निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी के अभियंता को सड़क किनारे पैच को पक्का कराने को कहा। बिजली विभाग को लटके हुए तारों को दुरुस्त कराने और पेड़ की डाल को भी छांटने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम सिटी आलोक वर्मा के अलावा नगर निगम का अमला मौजूद रहा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि चौकाघाट से नमो घाट तक भी सफाई अभियान चला।