वाराणसी : चिंतामणि गणेश जी महाराज की निकली शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सोनारपुरा स्थित चिंतामणि गणेश हनुमान मंदिर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय चल्ला कृष्णा शास्त्री की याद में किया गया। इसके उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा विभिन्न मार्ग से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान मंदिर के चल्ला सुब्बा राव शास्त्री और कथा वाचक ने गरीब असहाय लोगों में कंबल का वितरण किया। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर किया गया। इस दौरान कथा वाचक कथावाचक ने श्रीमद्भागवत महापुराण की महत्ता बताई। कहा कि सभी शास्त्रों पुराणों में अतिश्रेष्ठ पुराण है। केदार घाट रोड स्थित प्रथम पूज्य श्री श्री चिन्तामणि गणेश जी महाराज का शोभायात्रा में मेयर अशोक तिवारी, डीसीपी आरएस गौतम, केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा के संरक्षक सतीश चन्द्र मिश्र, पियूष चौरसिया, प्रान्त प्रचारक आरएसएस चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, रामजियावन प्रजापति, लक्ष्मण यादव, अनन्त त्रिपाठी, राघवेंद्र चौरसिया, व जुलुस के साथ भेलूपुर थानाध्यक्ष व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।