वाराणसी: राज्यमंत्री ने लाभार्थियों में बांटा गैस सिलेंडर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- चूल्हा व प्रमाणपत्र, सरकार की मंशा बताई
वाराणसी। लहरतारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने लाभार्थियों में प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस, स्वनिधि, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाभी, गैस चूल्हा सिलेंडर व प्रमाणपत्र का वितरण किया।
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के पीछे सरकार की मंशा भी बताई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत मोदी गारंटी वैन भी चलाई जा रही है, जो केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। जो लोग अब तक योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित हैं, उन लोगों के भी आवेदन पत्र आदि भरवाकर औपचारिकता पूर्ण कराकर उन्हें भी लाभान्वित कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा, रतन कुमारी मौर्या, पार्षद संजू सरोज, राकेश जायसवाल, भरत गुप्ता के बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |