जौनपुर: सावित्री तिवारी की पीएचडी मौखिकी परीक्षा पीयू के सभागार में संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वाणिज्य विषय की शोधार्थिनी सावित्री तिवारी की पीएचडी मौखिकी परीक्षा पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सभागार में संपन्न हुई। जिसका शीर्षक-"Performance Evaluation of selected public sector banks through CAMELS Model" है।
पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित बाह्य विशेषज्ञ- प्रो. फतेह बहादुर सिंह (बीएचयू, वाराणसी) एवं शोध निर्देशक डॉ. सत्यप्रकाश (श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा, ग़ाज़ीपुर) द्वारा थीसिस संबंधित प्रश्न पूंछे गए। जिसका शोधार्थिनी ने सारगर्भित उत्तर दिया। द्वय विद्वान परीक्षक द्वारा शोधार्थिनी सावित्री तिवारी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की प्रबल संस्तुति की गई तथा शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया। अंत में शोधार्थिनी को सफल पीएचडी मौखिकी परीक्षा संपन्न होने पर वाणिज्य विषय की पटल सहायिका सुश्री दीक्षा मिश्रा एवं उपस्थित प्राध्यापकों ने बधाई दिये।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |