वाराणसी: गांधी शिल्प बाजार का महापौर ने किया शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। हस्तशिल्प विभाग एवं सरायगनी ग्रामोद्योग संस्थान प्रयागराज की ओर से सोमवार से बड़ालालपुर स्थित टीएफसी में 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार (राज्य) का शुभारंभ हुआ। महापौर अशोक तिवारी ने इसका उद्घाटन किया। महापौर ने कहा कि गांधी शिल्प बाजार पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वोकल फॉर लोकल के आह्वान को चरितार्थ करता है। प्रदर्शनी में सहारनपुर के लकड़ी के फर्नीचर, जयपुर के हाथ से बने कृष्ण लीला के चित्र, गोरखपुर के टेराकोटा उत्पाद, जूट से बने घोसले, राजस्थान, पिलखुवा, कानपुर की चादर, कुशन कवर, श्रीनगर के ऊनी कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चंदेरी के सूट, प.बंगाल का काथा वर्क के सूट और साड़ियां, जयपुरी रजाई, दोहर, भदोही की कालीन और दरियां, पंजाब का फुलकारी वर्क आदि हैं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Varanasi