वाराणसी: भाजपा की जीत पर व्यापारियों-उद्यमियों में खुशी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के पदाधिकारियों ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर खुशी जताई। सोमवार को कबीरचौरा स्थित कार्यालय पर बैठक में उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि उद्योग व्यापार के लिए भयमुक्त वातावरण जरूरी है। अब छत्तीसगढ़, राजस्थान में भी यह संभव होगा। इस दौरान दिनेश गुप्ता, ज्योति शंकर मिश्रा, अरुण सिंह, संजय सिंह, गुलशन मौर्या, विमलेश मौर्या, रामजी गुप्ता आदि मौजूद थे।
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों ने सम्मान यात्रा निकाली। लहुराबीर आजाद पार्क, मलदहिया होते हुए सिगरा पहुंचकर व्यापारियों ने भारत माता मंदिर में पुष्प अर्पित किए। विशिष्ट अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि तीनों राज्यों में जीत पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास की जीत है। इस दौरान कवीन्द्र जायसवाल, दीप्तिमान देव गुप्ता, राजीव वर्मा, अरविंद जायसवाल, सत्यप्रकाश जायसवाल, शाहिद कुरैशी, एसएम बहल, रमेश पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश भारद्वाज, सुनील गुप्ता, विकास गुप्ता, जित्तन चौधरी, प्रिंस गुप्ता, जयप्रकाश, आनंद पटेल, इकबाल अंसारी आदि मौजूद थे।