वाराणसी: सिंचाई विभाग ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस | #NayaSaveraNetwork
या सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सिगरा स्थित वरुणापुरम सिंचाई कालोनी कैंपस में सिंचाई विभाग द्वारा बुधवार को भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान लिफ्ट सिंचाई मंडल वाराणसी के अधीक्षण अभियंता महोदय अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर डा. अंबेडकर के विचारों को याद किया गया। उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बाबा भीमराव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके योगदान पर चर्चा किया गया। साथ ही सामाजिक समरसता को लेकर उनके विचारों को प्रासंगिक बताया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशासी अभियन्ता उदय शंकर सिंह, अवर अभियंता सुनील भारती, प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव, मेराज अहमद, जयशंकर सिंह, सर्वेश उपाध्याय, रामअवतार राम, रत्नेश प्रसाद, आरिफ अंसारी, साधना श्रीवास्तव, कनीज फातिमा, सरिता, मो. तारिक फरीदी, जनार्दन यादव, दीनानाथ, आशुतोश केसरी, रमाकांत प्रजापति, संजय सिंह, राकेश, नितिन, निरंजन, सुनील, अजीत सिंह, उदय, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |