वाराणसी: सिंचाई विभाग में विदाई, सम्मान समारोह का आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग में कार्यालय अधीक्षण अभियंता लिफ्ट सिंचाई मण्डल वाराणसी में वरिष्ठ सहायक सुशीला राय अपने 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गईं। इस मौके पर कार्यालय स्टाफ की तरफ से विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ने सुशीला राय को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए  शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम में अधिशासी अभियन्ता उदय शंकर सिंह, सहायक अभियंता दया शंकर सिंह यादव, सौरभ मालवीय, विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार पांडेय, जय शंकर सिंह, आरिफ अंसारी,सरिता, साधना श्रीवास्तव, विमला, आकांक्षा राय, रत्नेश प्रसाद, राम अवतार राम, सर्वेश उपाध्याय, संजय कुमार सिंह, मंगल देव, दीनानाथ, तारिक फरीदी, निरंजन, मूसा अंसारी, सुनील, राम सजीवन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंगल देव यादव द्वारा किया गया।








*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें