वाराणसी: सिंचाई विभाग में विदाई, सम्मान समारोह का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग में कार्यालय अधीक्षण अभियंता लिफ्ट सिंचाई मण्डल वाराणसी में वरिष्ठ सहायक सुशीला राय अपने 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गईं। इस मौके पर कार्यालय स्टाफ की तरफ से विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ने सुशीला राय को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में अधिशासी अभियन्ता उदय शंकर सिंह, सहायक अभियंता दया शंकर सिंह यादव, सौरभ मालवीय, विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार पांडेय, जय शंकर सिंह, आरिफ अंसारी,सरिता, साधना श्रीवास्तव, विमला, आकांक्षा राय, रत्नेश प्रसाद, राम अवतार राम, सर्वेश उपाध्याय, संजय कुमार सिंह, मंगल देव, दीनानाथ, तारिक फरीदी, निरंजन, मूसा अंसारी, सुनील, राम सजीवन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंगल देव यादव द्वारा किया गया।